ONLINE TAIYARI GROUP आपका स्वागत करता है |

वसंत पंचमी (Vasant Panchami)

ONLINE TAIYARI GROUP 

आपका स्वागत करता है |

ONLINE TAIYARI GROUP आपका स्वागत करता है |

ऑनलाइन तैयारी ग्रुप
के
सभी पाठको को
माँ सरस्वती पूजन एवं वसंत पंचमी
की हार्दिक
शुभकामनाऐं

वसंत पञ्चमी या श्रीपंचमी एक हिन्दू त्यौहार है।
इस दिन विद्या की देवी सरस्वती की पूजा की जाती है। यह पूजा पूर्वी भारत, पश्चिमोत्तर बांग्लादेश, नेपाल और कई राष्ट्रों में बड़े उल्लास से मनायी जाती है। इस दिन पीले वस्त्र धारण करते हैं। शास्त्रों में बसंत पंचमी को ऋषि पंचमी से उल्लेखित किया गया है, तो पुराणों-शास्त्रों तथा अनेक काव्यग्रंथों में भी अलग-अलग ढंग से इसका चित्रण मिलता है।

प्राचीन भारत और नेपाल में पूरे साल को जिन छह मौसमों में बाँटा जाता था उनमें वसंत लोगों का सबसे मनचाहा मौसम था। जब फूलों पर बहार आ जाती, खेतों में सरसों का फूल मानो सोना चमकने लगता, जौ और गेहूँ की बालियाँ खिलने लगतीं, आमों के पेड़ों पर मांजर (बौर) आ जाता और हर तरफ रंग-बिरंगी तितलियाँ मँडराने लगतीं। भर-भर भंवरे भंवराने लगते। वसंत ऋतु का स्वागत करने के लिए माघ महीने के पाँचवे दिन एक बड़ा जश्न मनाया जाता था जिसमें विद्या की देवी सरस्वती की पूजा होती हैं। यह वसंत पंचमी का त्यौहार कहलाता था।

PDF STORE ↗

Download our Premium Notes..

Visit & Shop.

Web Stories ↗

Updated and see current affairs here.

Web Stories

Useful Info ↗

Get to know our opening prices and discounts.

VISIT OUR PDF E-STORE

PREMIUM NOTES & EBOOK

,